शिवशांति प्रतिष्ठान के स्वछता मुहिम में जुड़ा रुनवाल यूथ क्लब 

ठाणे |       देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से शिवशांति प्रतिष्ठान की ओर से लगातार स्वच्छ्ता अभियान चल रहा है संस्थान का मात्र उद्देश्य है कि लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है वहीं शहर स्थित रुनुवाल प्लाझा वर्तकनगर परिसर में शिवशांति प्रतिष्ठान व रुनुवाल यूथ क्लब ने मिलकर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया , रुनवाल प्लाझा कॉम्प्लेक्स के पूरे परिसर के साथ ही मैदान को स्वच्छ किया गया , इसके अलावा संस्कार एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी विद्यार्थियों ने पथनाट्य कर सोसायटी के रहिवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया , प्लास्टिक व गंदगी के कारण पर्यावरण और हमारे स्वास्थ पर जो असर पड़ रहा है उसकी जानकारी लोगों को दिया गया , साथ ही सरकार द्वारा प्लास्टिक के लिए किए जा रहे तमाम नियमों से अवगत कराया , शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी को अपने पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ्ता की ओर एक कदम बढ़ाने का आग्रह किया तथा एक कदम स्वछता की ओर के नारे लगाए , समाजसेवक रमेश शर्मा ने सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया तथा सभी युवा पीढ़ी को मुहिम से जुड़ कर देश को स्वच्छ बनाने का आग्रह किया , इस अवसर पर युवा समाजसेवक अमित राय , रवि तिवारी , संजय सिंह , अमित सिंह , सुरेन्द्र भारद्वाज , रंजीत सिंह , रवि कुशवाहा , गौरीशंकर माटोलिया , रूपदेव , एड. कृष्णकांत मिश्रा , सिधेश्वर धेन्डे , हिन्दराव गावले , मुकेश जैन , श्रवण जैन , प्रदीप मोहिते , मनोज यादव , गोपाल ठाकुर , सिद्धार्थ कांबले , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , सूरज राजभर , रोहित सिंह , शालिनी चौहान , शिवप्रसाद चौधरी , दानिश , अमोद , रितेश , मनीष , राज , गौतम तथा अन्य ने अपना श्रमदान दिया           |