युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

औराई , भदोही ।  भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच देश में चीन के सामानों का भारी विरोध हो रहा है औराई विकाश खंड पुरुषोत्तमपुर में राष्टीय ब्राह्मण युवजन सभा के पदाधिकारियो ने चाइनीज सामानों का विरोध करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन किया भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे इसके बाद पूरे देश में चीन विरोधी लहर तेज हो गई है गुरुवार को पुरुषोत्तमपुर में युवा शक्ति के द्वारा चीनी राष्ट्रपति की तस्वीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया सभी युवाओ ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का किया आह्वान अपने कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों से चाइनीज सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया है ।
संगठन के औराई विधान सभा सचिव धीरेंद्र उपाध्याय उर्फ निक्कू ने कहा कि संगठन द्वारा इस प्रदर्शन को हम लोग देश ब्यापी करेंगे आज से चाइनीज सामानों का पूरी तरह बहिष्कार होगा हमारे जिन जवानों ने अपना बलिदान दिया है उन परिवारों के साथ राष्टीय ब्राह्मण युवजन सभा खड़ा है आज उन बलिदान देने वाले जवानों को भी अपने-अपने घरों में श्रद्धांजलि देंगे विरोध प्रदर्शन के दौरान चीनी विरोधी नारे लगाए गए लोगों से अपील की गई कि वे चीन के सामानों का विरोध करें उसका उपयोग न करें इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश मिश्रा, विशाल, लवकुश, उत्सव, मानवेंद्र उपाध्याय, लक्की, हर्ष, देवेंद्र, अनुराग, अभिषेक, सत्यम दुबे आदि लोग उपस्थित रहे इस दौरान शहीद हुए जवानों के लिए नारे लगाए गए वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए गये  ।