युवाओं ने पेश की मानवता की मिशाल

भदोही ।  जंगीगंज बाजार में सोमवार को तपती सडक पर युवा समाजसेवियों ने अन्य राज्यों से अपने घर जा रहे प्रवासियों के लिए फरिश्ता बनकर मानवता की मिशाल पेश की , इस दौरान प्रवासी युवाओं के सहयोग से काफी प्रसन्न और खुश दिखे , मालूम हो कि बेरवां पहाडपुर के युवा अनुराग पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों युवा जंगीगंज बाजार में पानी की बोतल और बिस्किट लेकर जीटी रोड पर प्रवासियों के सहयोग के लिए खडे होकर निवेदन करके ट्रक या डीसीएम रोककर उस पर सवार सभी लोगों को पानी और बिस्किट का वितरण किये ।
अनुराग पाण्डेय ने बताया कि कुछ छ: सौ से अधिक प्रवासियों का सहयोग किया गया , अनुराग ने बताया समाजसेवा करने का सौभाग्य सबको नही मिलता है , युवाओं ने अपने खर्च से कटौती करके यह मिशाल पेश की , मालूम हो कि अनुराग समाजसेवा करने के लिए राजनीति में जाना चाहता है जबकि उसका बडा भाई गाजियाबाद में रेलवे विभाग में कार्यरत है , जंगीगंज में सोमवार की दोपहर युवा समाजसेवी जिस तरह सक्रियता से प्रवासियों के मदद में आगे आ रहे थे, वह नजारा बडा ही प्रेरणादायक था , युवाओं के कार्यो को देखकर जंगीगंजं चौकी इंचार्ज ने भी उनके कार्यों की सराहना की इस मौके पर अनुराग पाण्डेय, मोहित मिश्रा,नितिन पाण्डेय, पिंटू दूबे और सत्यम दुबे का सहयोग रहा  ।