युवाओं में बढ़े वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता :- यातायात पुलिस उपायुक्त पाटिल 

ठाणे |        रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एजुकेशनल एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर सालों से चल रहे वृक्षारोपण अभियान में आज यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल के हाथों वृक्षारोपण किया गया , वहीं विद्यार्थियों के साथ नवयुवकों को उपायुक्त पाटिल ने बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर नवयुवकों को प्रोत्साहित किया की इस पुनीत कार्य में देश का हर नवयुवक शामिल होकर पर्यावरण की कमी को दुर करने के लिए वृक्षारोपण करें , साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हब होने के बाद भी दुर्भाग्य है कि इस तरह का कार्य नहीं हो रहा है जबकि देश का हर नागरिक पर्यावरण को लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ सिर्फ एक पेड़ लगाने का संकल्प लेले तो हमारे देश से पर्यावरण से संबंधित समस्याओं से निजात अवश्य मिलेगा और प्रदूषण मुक्त भारत होगा , इसके साथ ही संस्था के इस कार्य से प्रभावित होकर इस अभियान से जुड़कर सहयोग करने की बात कहीं , साथ ही प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सभी मुहिमों से लोगों को अवगत कराया और पुलिस उपायुक्त पाटिल के साथ ही आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर समाजसेवक रमेश शर्मा , संतोष राव , मनोज यादव , सिद्धार्थ कांबले , गोपाल ठाकुर , प्रशांत दलाई , सूरज राजभर , रोहित सिंह , सुधांशू विसोइ , शालिनि चौहान , मनीष सिंह , विशाल मौर्या , दानिश , राज , आदर्श , अमोद , गौतम , मनीष ने अपना श्रमदान दिया        |