इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 314 के सेवा कार्य में जुड़ रहे हैं गांधी शिक्षण भवन के छात्र अध्यापक 

मुंबई |      एंडियन कौंसिल आफ बेसिक एजुकेशन द्वारा संचालित गांधी शिक्षण भवन , सुरजबा कॉलेज ऑफ एजुकेशन जो कि शिक्षा क्षेत्र में कई दशकों से अपना विशेष स्थान रखता है यहां के छात्र अध्यापक शिक्षा और मानव सेवा में सदैव अग्रसर रहते हैं वर्तमान में यहां के छात्र अध्यापक एन.जी.ओ. इनर व्हील क्लब , जिला 314 का जो कि एक नई युवा पीढ़ी संस्था है और सेवा कार्य में जुड़ रहे हैं वास्तव में वे राष्ट्रपिता गांधी जी की दार्शनिकता को आत्मसात कर सेवा का एक हिस्सा बन गए हैं जो इनर व्हील के एसोसिएशन लक्ष्यों के साथ मेल खाता है गौरतलब हो कि डॉ. फ्रांसेस वैद्य जो कि मुंबई के व्हील क्लब ऑफ़ बॉम्बे फ़िल्म सिटी की अध्यक्ष और गाँधी शिक्षण भवन सुरजबा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की सहायक प्रोफेसर हैं उनके मार्गदर्शन में 18 छात्र अध्यापकों बी.एड. के छात्रों ने मिलकर नई पीढ़ी के इनर व्हील क्लब ऑफ़ मुंबई मिलेनियल्स में यह पहल आरंभ की है 14 छात्र अध्यापक ग़ांधी शिक्षण भवन , सुरजबा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से संबंधित हैं बॉम्बे फिल्म सिटी के इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष के रूप में डॉ. फ्रांसेस वैद्य के लिए वास्तव में गर्व का क्षण जो अपने संपूर्ण मार्गदर्शन के लिए इनर व्हील ऑफ बॉम्बे फ़िल्म की बहुत शुक्रगुज़ार है और कृतज्ञता व्यक्त करतीं है वहाँ की इनर व्हील ड्रिस्ट्रिक 314 असोसिएशन प्रेसिडेंट वसुधा चंद्रचूड , जिला चेयरमैन अमला मेहता और एक्सटेंशन सर्विस आयोजक मृदुला दंद को धन्यवाद देती हैं उनके मार्गदर्शन के लिए इनर व्हिल क्लब जोन – 3 बहुत गर्व महसूस करता है और परिवार में नई पीढ़ी के क्लब का और सभी सदस्यों का स्वागत करता है     |