राकांपा नगरसेवक की ओर से संचारबंदी के दौर में सभीधर्मों के लोगों को रमजान का अनोखी भेट

ठाणे  ।  रमजान के पवित्र महीना में मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी कमाई के हिस्से में जाती धर्म को छोड़कर दान करते हैं , यह इस्लाम में दिया गया है , इस उपदेश का पालन करते हुए राकपा के प्रदेश सचिव व नगरसेवक नजीब मुल्ला ने इस संचार बंदी के दौर में गरीब, असहाय व्यक्तियों के जीवनावश्यक सामानों का वितरण करने के लिए संकल्प लिया है , संचार बंदी के पहले चरण में सभीधर्म के लोगों के 6 हजार परिवार वालों को जीवन आवश्यक सामानों का वितरण किया गया था और अब रोजा रखने वाले व्यक्तियों के लिए सामानों का वितरण किया जाएगा ।

इसके अलावा दूसरे चरण में पहले मुस्लिम समुदाय और बाद में सभी समाजों को वितरण किया जाएगा रमजान के पवित्र महीना में मुल्ला के इस कार्य को लेकर हजारों लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है , संचार बंदी के कारण सभी व्यवसाय और कल कारखाने बंद है , राज्य सरकार ने सभी नागरिकों से इस महामारी से बचने के लिए घर में रहने के लिए आवाहन किया है 24 अप्रैल से रमजान के पवित्र महीने का शुरुआत हो रहा है , इसलिए रोजा रखने वाले लोगों को रोजा छोड़ने के लिए आवश्यक सामानों में सरबत,खजूर,मसाले,कांदे, बटाटे, तेल,दाल,बेसन,शक्कर आदि का पैकेट तैयार कर उसका सेनेटाइजर कर वितरण किया जाएगा।