राजस्थान में मियां-बीवी बने कलेक्टर

 हाड़ौती क्षेत्र के दो जिलों की कमान मियां-बीबी के हाथों में होगी , हाड़ौती क्षेत्र के झालावाड़ में सिद्धार्थ सिहाग को और बूंदी में रुक्मिणी रियार को जिला कलक्टर बनाया गया है, आपको बता दें कि सिद्धार्थ सिहाग और रुक्मिणी रियार में पति-पत्नी का संबंध है |  
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र झालावाड़ के डॉ जितेंद्र कुमार सोनी का भी तबादला कर दिया गया है , अब सिद्धार्थ सिहाग झालावाड़ के नए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट होंगे, डॉ जितेंद्र कुमार सोनी अब आरयूआईडीपी जयपुर में परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे |  
सिद्धार्थ सिहाग इससे पहले उदयपुर नगर निगम के आयुक्त थे , सिहाग मूल रूप से पंचकूला के रहने वाले हैं और 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर है , वहीं उनकी पत्नी रुक्मणि रियार बूंदी में महेश चंद शर्मा की जगह लेंगी ,  रुक्मिणी रियार इससे पहले डूंगरपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकीं हैं | 
रुक्मिणी रियार 2011 बैच की IAS हैं , चंडीगढ़ में पैदा हुई रुक्मिणी रियार ने 2011 में UPSC परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल किया था , एक इंटरव्यू में रुक्मिणी ने बताया था कि वे कक्षा 6 में फेल हो गई थीं |  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शपथ ग्रहण समारोह के अगले ही दिन 18 दिसंबर को प्रशासनिक फेरबदल किया था , जिसमें उन्होंने 40 आईएएस अफसरों का तबादला किया था , इसके बाद उन्होंने दो दिन में ही 20 दिसंबर को 17 आईपीएस अधिकारियों की भी स्थानांतरण सूची जारी की थी , जिसमें कपिल गर्ग को डीजीपी बनाया गया था |