13 किमी दूर परीक्षा देने जाएंगी छात्राएं

जौनपुर :- जहां बीजेपी सरकार लड़कियों की पढाई और उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के नियम कानून ला रही है वही माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा केंद्र निर्धारण में खामी परीक्षार्थियों के लिए संकट बन गया है ।
नियमो को ताख पर रखकर नौ से लेकर 13 किलोमीटर  दूर छात्राओं का केंद्र बना दिया गया है ,जिससे लड़कियों की परेशानी और सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित  आचार्य शिक्षण संस्थान बालिका इंटर कालेज लेवा में हाईस्कूल में 75 व इंटरमीडिएट में 137 छात्राएं पंजीकृत हैं ।

 इन छात्राओं का परीक्षा केंद्र सरोज विद्या शंकर इंटर कालेज को बना दिया गया है, विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी 13 किलोमीटर से अधिक है, इसी प्रकार श्री स्वामी कृष्णानंद इंटर कालेज बेलवार की भी छात्रा का केंद्र नौ किमी दूर सरोज विद्या शंकर इंटर कालेज में एलाट कर दिया  गया है ।
जिसके बारे में प्रबंधक मुक्तेश शुक्ल ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग की है ।