रामगढ़ झील में बाल-बाल बचे 9 पर्यटक 

गोरखपुर |       जनपद गोरखपुर रामगढ़ झील में रविवार शाम को एक दुर्घटना होने से बच गया कुछ पर्यटक शिकारा नाम का एक वोट में बैठकर झील का आनंद ले रहे थे तभी एक स्पीड बोट शिकारा को टक्कर मार दी टक्कर से शिकारा पलट गई और उस पर बैठे 5 बच्चों व  दो महिलाओ समेत नौ लोग झील में गिर गये रेलवे स्टेडियम स्विमिंग पूल के सिखाएं बच्चों ने झील में कूदकर पर्यटको को बचा लिया , जगदीशपुर निवासी राजकुमार का कहना है कि आज मैं पहली बार पत्नी सहित बच्चों को लेकर इस शिकारा पर बैठकर झील में आनंद लेने के लिए 50 मीटर ही पहुंचे थे कि तभी टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर की स्पीड बोट और शिकारा में टक्कर हो गई और शिकारा पलट गई तभी गोताखोर स्पीड बोट लेकर पहुंचे और चारों तरफ से शिकारा को घेर कर उसमें फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , नौकायन विकास समिति के महासचिव अमर निषाद खुद स्पीड बोट लेकर वहां गोताखोरों के साथ पहुंचे शिकारा की दूसरी वोट भी वहां पहुंच गए गोताखोर की सूझबूझ से एक-एक कर सभी पाठकों को दूसरे वोट में सुरक्षित पहुंचाया गया , गोताखोर राजकुमार साहनी , अरविंद साहनी , सतेंद्र साहनी , अकाश साहनी ने कहा कि हम सब नेशनल तैराक संतोष श्रीवास्तव एवं कृष्ण चन्द्र पाठक के नेतृत्व में रेलवे स्टेडियम में तैराकी सीखे थे जो आज काम आया            |