रामदास अठावले ने दि कांग्रेस को सलाह

मुंबई |      महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस आने वाला विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और इस पर केंद्रीय मंत्री और आर.पी.आई. प्रमुख रामदास अठावले ने कांग्रेस को सलाह दी है और बताया है कि पार्टी को क्यों अकेले चुनाव लड़ने से बचना चाहिए , आपको बता दे कि रामदास अठावले ने ए.एन.आई. से बात करते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी , एन.सी.पी. और शिवसेना की तुलना में कमजोर है और इसलिए उसे अकेले चुनाव लड़ने से बचना चाहिए      |

रामदास अठावले ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल कांग्रेस के 42 विधायक हैं और उनकी समर्थन से सरकार चल रही है नाना पटोले को उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बातचीत कर अपनी पार्टी से अगले दो-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करने को लेकर बात करनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस को गठबंधन से बाहर निकल जाना चाहिए तथा महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर एनसीपी ने ऐतराज जताया है तथा अजित पवार ने नाना पटोले को घेरते हुए कहा कि चुनावी गठबंधन का निर्णय तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , एन.सी.पी. प्रमुख शरद पवार और शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे इनके बीच भला नाना पटोले कहां से आ गए ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *