राशन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले

महाराजगंज |     वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों को फ़िलहाल अनलाक 4.0 के मुताबिक 30 सितम्बर तक बंद किया गया है जिससे प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन कक्षा का संचालन तो हुआ लेकिन मध्यान भोजन जैसी योजनाओं से छात्र वंचित हो जा रहे थे जिसको देखते हुए लक्ष्मीपुर क्षेत्र के विशुनपुर फुलवरिया के सम्बिलियन विद्यालय विशुनपुर फ़ुलवरिया के छात्र / छात्राओं के बीच में राशन वितरण किया गया कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत लक्ष्मीपुर विकासखंड में स्थित सम्बिलियन विद्यालय विशुनपुर फुलवरिया पर 270 छात्र – छात्राओं के बीच में राशन वितरण किया गया इस मौके पर समाजसेवी आलोक मणि त्रिपाठी , ग्राम प्रधान मजहर अली , प्रधानाध्यापक सुदामा प्रसाद चौहान , अध्यापक रामसुमेर यादव , संजीव शंखवार रविशंकर तिवारी , आर्यन गुप्ता , शिवनाथ तथा कोटेदार मजहर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे   |

लक्ष्मीपुर ब्लाक से खुर्शीद की रिपोर्ट