*राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान से कोविड 19 के संबंध में समीक्षा किए*

गोला / गोरखपुर । जोखन प्रसाद  ।   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रा ष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील वंसल ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों से कोविड-19 से बचाव कार्य व सोसल डिस्टेंस के सम्बंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी लिया , इसी क्रम में बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान से भी विडियो कान्फ्रेसिंग कर कोविड 19 के संबंध में समीक्षा किए , उन्होंने बांसगांव लोकसभा के जनता के विषय में पूछा तो कमलेश पासवान ने कहा कि बांसगांव लोकसभा में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी व्यक्ति पाज़िटिव नहीं मिला है  ।

सभी लोगों में सेनेटाइजर,मास्क और साबुन वितरण कराया गया है , क्षेत्र के सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और सभी लोगों को फोन के माध्यम से इस एप के विषय में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर सकें , कोरोना संक्रमण को रोकने लिए सिर्फ गोरखपुर ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जिला प्रशासन द्वारा बढ़िया कार्य किया जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री जी के साथ ही साथ स्थानीय जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया  ।