धर्मदा सत्संग(भारत का मानचित्र)व संस्थाओं की ओर से भोजन वितरण

संत न छोड़ै संतई, जो कोटिक मिले असंत।
चंदन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग।।

ठाणे । कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में त्राहि- त्राहि मचा हुआ है , वही भारत में भी इस महामारी का कहर फैल गया है , इसलिए इस भयानक बीमारी का देश में अधिक फैलाव नही हो इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संचारबंदी का आदेश दे दिया , पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य स्वामी धर्मानंद महाराज दिहाड़ी मजदूर, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों के लिए पिछले 27 दिनों से सुबह और शाम आठ सौ से अधिक लोगों का भोजन अपने हाथों से स्वयं बनाकर सहयोगी संजय मित्तल,राज अरोरा,सुशील शर्मा के साथ में शहर के कई इलाकों में वितरण किया जा रहा है ।

उन्होंने एक नारा समाज को दिया है ” जहां कम वहां हम ” न केवल यह नारा बनाकर रखा है बल्कि इस संकट की घड़ी में करके भी दिखा रहे हैं , इस कार्य में विशेष सहयोगी संस्था अग्रोहा विकास ट्रस्ट,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, लोक सेवा ट्रस्ट, श्री सालासर सुन्दकरकाण्ड सेवा मण्डल की ओर से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह मानव सेवा कार्य बंद के दौरान तक चलता रहेगा  ।