राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का शुभारंभ

31 मई 2021तक पशुपालन को लागू करने का अभियान

ठाणे |     ठाणे जिला परिषद पशुपालन विभाग की ओर से राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम भाग 2 का शुभारंभ जिला परिषद की अध्यक्षा सुषमा लोणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार की उपस्थिति में कल्याण तहसील के पशु चिकित्सालय खडवली में किया गया ठाणे जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल सोनवणे के मार्गदर्शन में इस योजना को गति मिली इसके शुरुआत होने से देशीगाय के गर्भाशय से अच्छे प्रजाति के बच्चों की पैदावार बढ़ाने के लिए कारगर साबित होगा इससे अच्छे प्रजाति के साथ ही दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक स्थिति बढ़ेगी इस उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई , यह योजना मई 2021 तक चलेगी जिला के प्रत्येक गांव , बस्ती , वाड़ी में पशु चिकित्सा अधिकारी बाझ जांच शिविर आयोजित कर गाय व भैंस का जांच कर उपचार करेगें इसमें मुरा , जाफराबादी , सुरती प्रजाति के भैंस व जर्सी , हॉलस्टीन फ्रीजियन , खिलार , डांगी गीर , साहीवाल आदि का उच्च स्तरीय कृतिम गर्भाधान किया जायेगा इस अवसर पर समिती सभापती संजय निमसे , कल्याण तहसील पंचायत समिती सभापती अनिता वाकचौरे , उप सभापती रमेश बांगर , पंचायत समिती सदस्य दर्शना जाधव , जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मण पवार , डॉ.गोरखनाथ चांदोरे , डाॅ.सुजाता देवरे , डाॅ.मादले , डाॅ.जयश्री दलवी उपस्थित थे  |