राष्ट्रीय त्योहारों पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ की सजी महफ़िल 

मुंबई |     साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय त्योहारों के आगमन पर भव्य कवि गोष्ठियों का आयोजन किया गया , उक्त कविगोष्ठी का आयोजन , संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्ती) , अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई) , संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण –  महाराष्ट्र) , सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी) , संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी रसिक (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी कवि विनय शर्मा दीप (ठाणे – महाराष्ट्र) , उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई) , उप-सचिव बबिता पांडे , कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से हुआ , जिसमें गुरूवार 12 नवम्बर 2020 को त्रिपाठी के संचालन में सुनील उपाध्याय (वाराणसी) , आनंद पांडे मोहन (सोनभद्र) , प्रथमेश बेंद्रे (डोंबिवली) , डाॅ. रिमझिम श्रीवास्तव (रायपुर – छत्तीसगढ़) ने काव्यपाठ किया तथा रविवार 15 नवम्बर 2020 को गोविन्द गुप्ता मोहम्मदी (खीरी – उप्र) , कुमार तरूण सागर (नरसिंह पुर – मप्र) , गज़लकार , गीतकार डाॅक्टर मीरा सिंह (मुंबई) एवं ज्योति प्रकाश राय (भदोही – उप्र) ने खूबसूरत अंदाज़ में गीतों , गज़लो , छंदों के माध्यम से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया , अंत में उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा सम्मान – पत्र देकर किया गया    |