राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा पुलिस कर्मियों को छतरी वाटप कार्यक्रम 

ठाणे | एक तरफ ठाणे में कोरोना का कहर जारी है वही अब बारिश के कारण हमारी सेवा में जुटी पुलिस विभाग के लोगो के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा छतरी बाटप कार्यक्रम किया गया जिसमे करीब 200 सौ पुलिस कर्मियों को छतरी बाटा गया इस संस्था के ठाणे जिला अध्यक्ष अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात काम करने वाली हमारी पुलिस को मै तहे दिल से धन्यवाद देता हु क्यों कि इस कोरोना काल में अपनी जान को दाव लगाकर लगातार हम सबके सेवा में लगे रहे इसलिए हमारी संस्था ने ऐसे पुलिसकर्मियों को छतरी बाटप किया ताकि बारिश में इन्हे कोई परेशानी ना हो |

अतुल ने यह भी कहा की हमेशा हमारी सुरक्षा करने वाली हमारी पुलिस को भी किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो इसकी जिम्मेदारी हमारी और और हमे इसे निभाना चाहिए जिसकी एक छोटी से पहल हमारे संस्था द्वारा किया गया और आगे भी करती रहेगी  , अतुल ने लोगो से यह भी अपील की कि बिना कारण कोई घर से ना निकले ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके |