रिहायशी छप्पर में लगी आग तीन भैंसे और एक महिला जली

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  जंगल सरया बेलवारिया उर्फ जप्ती गाँव के गड़ेरान टोले में स्थित एक रिहायशी छप्पर में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया उससे पहले छप्पर में बाँधी गयी तीन भैसें एवं एक महिला आग के चपेट में आ जाने से आंशिक रूप से जल गई और उसमें रखा भूसा और गेहूँ कपड़ें आदि जरूरी सामान जलकर राख हो गया बताते चलें कि उक्त गाँव के गड़ेरान टोला निवासी लालबहादुर पाल पुत्र श्यामदेव पाल का गाँव मे एक रिहायशी छप्पर है , प्रतिदिन की तरह शाम को उसमें अपनी तीन भैंसे बाँधी जाती थी और उसी के बगल में उनकी पत्नी लालमती भी चारपाई डाल कर सोई थी ।

इस दौरान देर रात रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी आग की उठती लपटों को देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जब तक आग बुझाने का प्रयास लोग कर रहे थे तब तक उसमें बँधी तीन भैसें एवं उसमे सोई उनकी पत्नी जल गई और साथ ही पशुओं के लिये रखा भूसा और गेहूँ कपड़ा बिस्तर आदि आवश्यक  सामान भी जलकर राख हो गया ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया , आग से जली महिला एवं भैसों का चिकित्सीय उपचार कराया गया है जहाँ उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर है  ।