रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से दो मोटरसाइकिल सहित सारा सामान जलकर खाक 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरैया में 2 रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग , झोपड़ी के बगल में खड़े पेड़ भी आग से जले , झोपड़ी में रखी दो मोटरसाइकिल व तीन साइकिल जिसमें एक डिस्कवर एक सुपर स्प्लेंडर व कपड़ा आदि जलकर खाक , हेमंत पुत्र राम रेखा के रिहायशी झोपड़ी में लगी आग , वहीं अपने ससुराल आए मोनू ग्राम बौंठा निवासी जिसकी राम रेखा के यहां ससुराल है उसकी मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई , गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , मौके पर चौकी इंचार्ज गजपुर संतोष सिंह पहुंचे , आग बुझाने में गांव के अजीत सिंह , आकाश सिंह , उज्जवल सिंह , देवंन्त कुमार आदि लोग रहे , वही आग लगने की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार सिंह राजन मौके पर पहुंचे व उच्चाधिकारियों से बात कर पीड़ित को हर संभव मदद करने की बात कही , बता दें कि इस समय खेतीबारी का सीजन चल रहा है जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे कि उन्हें अचानक सूचना मिली कि उनके रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई है वह लोग खेत से दौड़ते हुए झोपड़ी तक पहुंचे देखे की झोपड़ी धू – धू कर जल रही है जब तक की झोपड़ी बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई थी , हालांकि गांव के युवाओं ने बगल के पोखरी से पानी भरकर आग पर काबू पाया जिससे आग अगल – बगल के घरों में लगने से बच गई    |