रेमण्ड कंपनी का अब रीयल इस्टेट में प्रवेश

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
ठाणे  |  रेमण्ड  नाम जहाँ कपड़ो के लिए लोगो के जबान पर हमेशा से रहा है अब वही रेमण्ड कंपनी अपना प्रवेश रियल इस्टेट में करने जा रही है जिसमे रेमण्ड रियल्टी के पहले फेज में 3000 घरो का निर्माण किया जाएगा इस प्रोजेक्ट के पांच साल में पूरा किया जाएगा जिसमे लगभग 3500 करोड़ रूपये से अधिक आय की संभावना आकि जा रही है |
एक पत्रकार परिषद् में रेमण्ड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरी सिंघानिया ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उन्होंने खुद डिजाइन किया है जिसमे अपने रेमण्ड नाम को देखते हुए इसे बनाया गया है क्यों कि हम लोगो के विश्वास पर कई वर्षो से खरे उतरे है जिसको देखते हुए हम इस नए बिजनेस में प्रवेश कर रहे है |
उन्होंने ने यह भी कहा कि ठाणे के विकास को देखते हुए हमे ऐसा लगता है कि हमारा प्रोजेक्ट शहर के बीचोबीच है जहां पर भारत का सबसे बेस्ट स्कूल श्रीमती सुलोचना देवी सिंघनिया स्कूल है और ठाणे रेलवे स्टेशन से भी नजदीक है और मेट्रो ट्रैन हमारे प्रोजेक्ट के बगल से जा रहा है ,इस लिए  हर लोगो के उपयोग की सबसे बड़ी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है  |
इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण  को ध्यान में रखते हुए रेनवाटर , हार्वेस्टिंग , वेस्ट , रिसायकलिंग , प्लांट , और कुल 14 एकर जमीन में से 5 एकर जमीन में बगीचे और 1500 सौ हरेभरे पौधे लगाए जायेंगे  जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा |
तो वही रेमण्ड रियल्टी के सीईओ के. मुकुंद राज ने कहा रेमण्ड रियल्टी ” गो बियॉन्ड ” के सिद्धांत से प्रेरित है और हमारा यह प्रयास रहेगा की जिस प्रकार हम रेमण्ड ब्रांड के गुणवक्ता के साथ साथ हम घरो की नई परिभाषा का निर्माण करना हमारा उद्देश्य है |
यहां के नामचीन स्कूल श्रीमती सुलोचना देवी सिंघनिया स्कूल के साथ साथ जून 2019 से श्रीमती सुनीतीदेवी सिंघानिया स्कूल भी इस प्रोजेक्ट से नजदीक होगा जिसके कारण यहां से नजदीक अस्पताल , मॉल्स, और हाईस्ट्रीट रिटेल , ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे , घोरबंदर रोड ,मुंबई नाशिक हाइवे और कैडवरी जंक्शन , मेट्रो स्टेशन जैसी सुविधाओं का लाभ लिया जा सके |