रोजगार का खाजाना खोलेगा टाटा मोटर्स का शोरूम

ठाणे | टाटा मोटर्स के नए शोरूम का उद्घाटन पनवेल में टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा के हाथों किया गया और पनवेल इंडस्ट्रियल एस्टेट में हेरिटेज मोटर्स में ही टाटा मोटर्स के नए शोरूम का उद्घाटन किया गया , इस शोरूम को लेकर हेरिटेज मोटर्स के एम.डी. सुरेंद्र उपाध्याय ने दावा किया है कि शोरूम के खुलने से दर्जनों बेरोजगार युवाओं के साथ ही आम लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे , इसके पूरी गारंटी को नकारा नहीं जा सकता है बताया गया है कि शोरूम में टाटा मोटर्स के सभी तरह के वाहनों को उपलब्ध कराया जाएगा , कंपनी ने यह बात पूरी गारंटी के साथ कहीं है |

आपको बता दे कि उद्घाटन अवसर पर नेशनल हेड दौराय राजन , हेरिटेज मोटर्स के एम.डी. सुरेंद्र उपाध्याय , जोनल मैनेजर रवि मिश्रा , विभागीय व्यवस्था मनीष अग्रवाल , आशीष खंदारे , वीरेंद्र उपाध्याय , संतोष तिवारी , सचिन राव राणे , प्रवीण उपाध्याय , राहुल सूर्यवंशी , देव मिश्रा और दुर्गा प्रसाद आदि मान्यवर इस अवसर पर उपस्थित थे , इस दौरान वाहन ग्राहक भी विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए थे तथा वाहन ग्राहकों को शैलेश चंद्रा के हाथों वाहनों की चाबियां दी गई , टाटा मोटर्स के पनवेल में खोले गए नए शोरूम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेरिटेज मोटर्स के एम.डी. सुरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि टाटा मोटर्स का शोरूम पनवेल परिसर में रोजगार के नए द्वार को खोलेगा , इस शोरूम के कारण दर्जनों युवाओं को नया रोजगार मिलने के साथ ही वाहन खरीदी करने वाले लाभान्वित होंगे , उनकी आय का स्रोत यह वाहन बनेंगे एवं उपाध्याय ने बताया कि लोगों को वाहन खरीदी के लिए कंपनी द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है इतना ही नहीं बैंक लोन संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है उनका कहना था कि पनवेल में खुले टाटा मोटर्स के शोरूम के कारण रोजगार का नया अध्याय खुलने जा रहा है इस बात की 100% गारंटी है वैसे भी टाटा मोटर्स की विश्वसनीयता आम लोगों में बहुत अधिक है जिस कारण टाटा मोटर्स खरीदी को जागरूक लोग अपनी वरीयता दे रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *