81 हजार बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

ठाणे | महावितरण के भांडुप परिमंडल ने आखिरकार उन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू ही कर दी जो बकाया बिजली बिल भरने के प्रति सालों से लापरवाही बरत रहे थे , भांडुप परिमंडल में 80748 ऐसे ग्राहक कॉम के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं इस संदर्भ में भांडुप परिमंडल के मुख्य कार्यकारी अभियंता सुरेश गणेश करने जानकारी देते हुए कहा की महावितरण इस समय घोरार थे परेशानियों से जूझ रहा है लेकिन इसके बाद भी महावितरण नियमित तौर पर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करा रहा है लेकिन उपभोक्ता ऐसे उपभोक्ता बिल अदा करने के इच्छुक नहीं थे उनके खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की गई है बकायेदार वक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं जारी कार्रवाई के बीच गणेश करने बिजली उपभोक्ताओं से एक बार फिर आग्रह किया है कि वह बकाया बिजली बिलों की अदायगी जल्द से जल्द कर दें अन्यथा वे बिजली खंडित होने के बाद परेशानी का अनुभव करेंगे |

एम.एस.ई.डी.सी.एल. के भांडुप सर्कल में बिजली बिल बकाया के कारण 80,748 ग्राहकों को बिजली आपूर्ति बाधित

महावितरण के अधिकारी और कर्मचारी बारिश या किसी और चीज के डर के बिना ग्राहकों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है महावितरण ने पिछले 2 वर्षों के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान करके अपनी दक्षता दिखाई है और चक्रवात जैसी स्थिति में भी दिन – रात काम कर ग्राहकों को बिजली आपूर्ति बहाल रखी गई , महावितरण के ग्राहकों ने कोरोना काल में अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया तथा भांडुप परिमंडल में उपभोक्ताओं के पास विद्युत बकाया रु. 923 करोड़ है उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने कहा कि बकाया बिल वसूली करने के लिए विद्युत कनेक्शन ग्राहकों के काटे जा रहे हैं महावितरण अपने आर्थिक परेशानियों को देखते हुए इस तरह के कदम उठाने को विवश हुई है भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने उपभोक्ताओं से अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील की है और जिन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं उनमें वाशी के नेरुल संभाग के 3,843 ग्राहकों पत्र  3.79 करोड़ रुपये , पनवेल नगर मंडल के 14,401 ग्राहकों पर 13.44 करोड़ रुपये और वाशी संभाग के 7,236 ग्राहकों पर 7.68 करोड़ रुपये बकाया है मुलुंड संभाग में 1,985 ग्राहकों पर बकाया 1.68 करोड़ , ठाणे 1 मंडल में 3,228 ग्राहकों पर बकाया 1.79 करोड़ , ठाणे 2 मंडल में 3,825 ग्राहकों पत्र बकाया 2.97 करोड़ और वागले एस्टेट डिवीजन में 7,067 ग्राहकों
पर बकाया 6.15 करोड़ है अलीबाग संभाग में 5,745 ग्राहकों पर बकाया 3.44 करोड़ , गोरेगांव संभाग में 6318 ग्राहकों का पर 3.18 करोड़ बकाया , पनवेल ग्रामीण संभाग में 13,765 ग्राहकों पर 10.14 करोड़ और रोहा संभाग में 7,352 ग्राहकों पर  3.42 करोड़ बकाया है |

बता दे कि महावितरण को बकाया के बोझ के कारण बिजली की खरीद सहित दैनिक रखरखाव और अन्य खर्चों के लिए भारी वित्तीय कठिनाइयां उत्पन्न हुई हैं विशेष रूप से वे ग्राहक जिन्होंने अप्रैल 2020 से बिजली बिल का एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है वे अपने वर्तमान और अतिदेय बिजली बिलों का भुगतान करें अन्यथा कार्रवाई तेज हो जाएगी यह बात गणेशकर मुख्य अभियंता भांडुप सर्कल ने कही , उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत पड़ोसियों से या एक-दूसरे से बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया जाएगा एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी सरकारी बिजली बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिन भी खुले रहते हैं कोरोना की व्यापकता को देखते हुए ग्राहक www.mahadiscom.in या  महावितरण के मोबाइल एप के जरिए भी अपने बिजली बिलों का भुगतान घर बैठे डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *