रोमानिया में कोविड-19 हॉस्पिटल के ICU में ब्लास्ट

वॉशिंगटन / बुखारेस्ट |      रोमानिया के पियात्रा नीम्ट काउंटी के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई बता दे कि इस अस्पताल में कुल 16 मरीज भर्ती थे उन्हें बचाने की कोशिश में डॉक्टर समेत कई लोग झुलस गए और डॉक्टर को 40 प्रतिशत झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया और शनिवार को हुई घटना के बाद देश के राष्ट्रपति क्लाउस लोहानिस ने कहा कि इस त्रासदी ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है वहीं प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान ने मरीजों की मदद करने वाले डॉक्टर को नायक बताया इनमें से कुछ मरीज वेंटिलेटर पर थे और बेहोश हो गए और वही स्वास्थ्य मंत्री नेलु तातारू ने कहा कि डॉक्टर को सैन्य विमान से राजधानी बुखारेस्ट के एक अस्पताल भेजा जाएगा और आग से बचे 6 मरीजों को दूसरे अस्पताल में एडमिट कराया गया है उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक रोमानिया में अब तक कोरोना के 3,53,185 मरीज सामने आ चुके हैं इनमें 8,813 लोगों की मौत हो चुकी है        |