लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट में बना है शौचालय 

महाराजगंज , लक्ष्मीपुर / पंकज माणि त्रिपाठी |       शौचालय का ऐसा मॉडल दिया कि लोगो को बरबस खीच रहा है क्षेत्र के ट्रेन के डिब्बे के तर्ज पर बना सामुहिक शौचालय जन जागरूकता के लिए नजीर बन गया है लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट मे निर्मित सामुदायिक शौचालय का मॉडल ग्राम प्रधान ने रेलवे के डिब्बे के तर्ज पर बनवा डाला है जो बाहर से देखने से चलता है कि यह ट्रेन की बोगी है या शौचालय , ग्राम पंचायत निधि से गांव में शौचालय का निर्माण किया गया , शौचालय निर्माण के बावत ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि ब्लाक में एक अलग रंग , लोक लुभावन व जागरूकता के दृष्टि से ट्रेन के डिब्बे का रूप पेंटिंग के माध्यम से नया लुक दिया गया जो आमजन को लुभाते हुए जागरूता का संदेश भी दे रहा है आमजंनपूर्ण रूप से व्यवस्थित इस शौचालय को ट्रेन के लाल रंग के डिब्बे का रंग दे दिया , यहां से गुजरने वाले इस शौचालय रूपी ट्रेन को एक बार रुक कर जरूर निहार रहे हैं ग्राम प्रधान प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगो जागरूक करना है जिससे लोग घर के आस पास साफ – सफाई रखे , खुले में शौच न करे , व्यक्तिगत या सामुदायिक शौचालय का उपयोग करें        |