लाँकडाउन खत्म होते ही लोगों के अन्दर से खत्म हुआ कोरोना का भय

गोरखपुर |  इस समय पुरा देश कोरोना जैसी भयंकर बिमारी से लड़ रहा है , देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने कोरोना बिमारी को लेकर अपने सम्बोधन मे यही कहते नजर आए कि कोरोना बिमारी से दो गज की दुरी से ही हम लड़ सकते है , इस लिए चेहरे पर मास्क और दो गज की दुरी से ही कोरोना से बचा जा सकता है , मगर चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों मे अगर देखा जाए तो शहरी क्षेत्र से लेकर गावों तक लोगों के अंदर से कोरोना जैसी भयंकर बिमारी को लेकर लोगों मे जरा सा भी भय दिखता नजर नही आ रहा , लोग सोसलडिस्टेसिंग का पालन मानो की सब भुल गये है , चाहे किराना हो या सब्जियों कि दुकान लोगों मे नही दिख रही दो गज की दुरी , अभी हाल मे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस जुलाई से लेकर तेरह जुलाई सुबह पांच बजे तक लाँकडाउन का आदेश जारी किया था , मगर चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में लाँकडाउन खत्म होते ही सोसलडिस्टेसिंग के साथ दो गज की दुरी तो दुर लोग चेहरे पर मास्क तक नही लगा रहे , क्षेत्र मे अब पहले की तरह सब सामान्य रूप से दिखने लगा है , जब चेहरे पर मास्क लोगों से लगाने के लिए कहा जाता है तो कुछ लोग यह कहते हुए नजर आए कि जब भगवान चाहेंगे तभी कोरोना होगा , ऐसे में अब यह डर है कि कोरोना बिमारी क्षेत्र मे कही पाव ना पसार ले  |