लाॅकडाऊन के दौरान असहाय राहगीरों के लिए ‘फरिश्ता’ बने अभिमन्यु सिंह

भदोही / संतोष तिवारी । जिले में लाॅकडाऊन के दौरान शासन प्रशासन के तरफ से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिशा निर्देश जारी किया गया है , और लोग इसका पालन भी कर रहे है , और इस समय शासन प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी भी पीछे नही है , जिले में जगह जगह लोग गरीब असहाय और जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता साबित हो रहे है , और यथासंभव मदद कर रहे है ।

एक ऐसा ही शख्स गोपीगंज क्षेत्र के होलपुर में है अभिमन्यु सिंह जो अपने गांव के लोगों के सहयोग से अन्य राज्यों से पैदल, बाइक या साइकिल से आने वालों लोगो को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे है , मालूम हो कि होलपुर जीटी रोड पर आने जाने वाले भूखे और प्यासे लोगों के लिए फरिश्ता साबित हो रहे है , इस पुनीत कार्य में शुभम सिंह, डाक्टर सिंह, मनीष सिंह, पवन, शिवम, नकुल, शनि, वाचपी, विशाल के अलावा कंचन और मुन्नी देवी का भी काफी सहयोग है ।