अपना समाज पार्टी के लोगों ने फूका नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला

गोला , गोरखपुर / जोखनप्रसाद |   अपना समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यक्रताओं के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार क्षेत्र के मिश्रौली गाँव में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने हमारे आराध्य भगवान श्री राम पर टिप्पणी की थी जो हिन्दू एवं हिंदुत्व व हिंदुस्तान के सम्मान पर ठेस लगी है , जिसका अ.स.पा. के लोगों ने विरोध जताते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री का फुका गया पुतला , बैठक की अध्यक्षता करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बबलू पाण्डेय ने कहा कि इस समय पुरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है आम जनमानस परेशान है इस भयावह बिमारी के बारे मे विचार विमर्श किया गया और वर्तमान सरकार की इस कोरोना महामारी में गलत नीतियों के रवैये की कड़ी निंदा की गई , इस विषम परिस्थितियों में गरीब आम जन मानस को सरकार के तरफ से मास्क सेनेटाइजर जैसी व्यवस्था सरल तरीके से मुहैया कराना चाहिए था और लोगों के रोजगार के बारे में भी सोचना चाहिए |

बैठक में राजेश मिश्रा द्वारा नेपाल के प्रधान मंत्री ओली के तुच्छ राजनीति के लिए भगवान श्री राम पर विवादित बयान को लेकर कड़ी निंदा करते हुए मिश्रा ने कहा कि सरकार आम जनमानस के साथ – साथ  देश के ऊपर गलत टिप्पड़ी करने वाले को भी सबक सिखाये और देश के ऊपर गलत बयान देने वालो को देश की जनता बर्दास्त नही करेगी , प्रधान मंत्री ओली को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए , गाँव की जनता में भी ओली के गलत बयान को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री ओली का पुतला जलाया गया , बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष सर्वदेव शुक्ल ने किया इस अवसर पर बबलू पांडेय , जिला अध्यक्ष सर्वदेव शुक्ला , विधान सभा अध्यक्ष बांसगांव उमेश सिंह , मीडिया प्रभारी विधानसभा सचिव मुकुत सिंह , विश्वजीत सिंह , गोला ब्लॉक अध्यक्ष नितेश जायसवाल , ब्लाक अध्यक्ष कौड़ीराम संजीव सिंह , बांसगांव ब्लाक अध्यक्ष सुनील पांडेय , संगठन चंदन सिंह , मोनू मिश्रा , आनंद उपेन्द्र नाथ मिश्रा , गंगा प्रशाद सुक्ल , प्रभाकर मिश्रा , धीरज कुमार मिश्रा , आसुतोष मिश्रा , विनय नारायण मिश्रा , मार्कण्डेय मिश्रा , बालकेस्वर मिश्रा , रामसुभग कोहार , जितेंद्र मिश्रा आदि लोग सामाजिक दुरी बना कर मौजूद रहे  |