शहीदों के सम्मान में दीपांजलि अर्पित की गई

 वाराणसी :- शहीदों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम दीप संध्या कार्यक्रम के तहत आज शाम लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में देश की रक्षा में उत्सर्ग बहादुर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए 151 दीप जलाकर दीपांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा देश की हिफाजत में निष्काम भाव से अपने को उत्सर्ग करने वाले सीमा प्रहरी बहादुर सिपाही भेदभाव और कलुषित  राजनीति के शिकार हो रहे हैं जो इस देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा देश  की सुरक्षा में लगे बहादुर फौजियों के त्याग और समर्पण के प्रति  देशवासियों की सम्मानजनक सहयोग की भावना सदैव बनी रहती है  जब पूरा देश अपने परिवार के साथ दीपोत्सव की खुशियां मना रहे होते है तब भी यह बहादुर सिपाही देश की रक्षा में सीमा पर तैनात अपने को उत्सर्ग करने को तत्पर रहते हैं इसलिए हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है कि उनके सम्मान और शहादत की स्मृति में उनके उनके नाम पर हर घर से एक दीप अर्पित किया जाए ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बचाऊ लाल विश्वकर्मा डॉक्टर अरविंद गांधी ओंकार नाथ  विश्वकर्मा  श्रीकांत विश्वकर्मा भैरव विश्वकर्मा  रमेश विश्वकर्मा नंद लाल विश्वकर्मा राम किशुन विश्वकर्मा भरत जी विश्वकर्मा डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा श्याम लाल विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा  वासुदेव विश्वकर्मा डॉ रामाधार विश्वकर्मा मोहित विश्वकर्मा गोविंद विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा अशोक मलिक गोपाल जी विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा विशाल विश्वकर्मा मोनू विश्वकर्मा अजीत विश्वकर्मा जीउत विश्वकर्मा राजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।