लॉकडाउन में भी मालामाल हुए मुकेश अंबानी

दिल्ली |     मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं वह भी ऐसे समय में जब कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप रही हैं यह जानकारी हुरुन इंडिया और आई.आई.एफ.एल. वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में दी है आज आई.आई.एफ.एल. वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट – 2020 का नौवां एडिशन जारी किया गया 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति वाले भारत के सबसे धनी लोग इस लिस्ट में शामिल होते हैं आपको बता दे कि इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल टाॅप पोजीशन पर हैं रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपए है पिछले 12 महीनों में उनकी कुल संपत्ति में 73% की बढ़ोतरी हुई है 2020 के एडिशन में 828 भारतीय शामिल हैं और 63 साल के अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान यानी मार्च से अगस्त तक के बीच में हर घंटे 90 करोड़ रुपए के हिसाब से कमाई की है वर्तमान में अंबानी एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं और लंदन स्थित हिंदुजा बंधुओं ने 1,43,700 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है ​बता दे कि ​इनकी कुल संपत्ति 1,43,700 करोड़ बताई गई है और लिस्ट में तीसरे स्थान पर 1,41,700 करोड़ की संपत्ति के साथ एचसीएल (HCL) के संस्थापक शिव नाडर हैं उसके बाद चौथे स्थान पर गौतम अडाणी और परिवार और पांचवें स्थान पर अजीम प्रेमजी हैं आपको बता दे कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकिशन दमानी को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में सातवें स्थान पर जगह मिली है टॉप 10 की सूची में अन्य नामों में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला , कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक , सन फार्मा के दिलीप सांघवी और शापुरजी पालनजी मिस्त्री ग्रुप के साइरस पालनजी मिस्त्री और शापूरजी पालनजी मिस्त्री शामिल हैं     |