लोगों ने लिया चिकित्सा शिविर का लाभ

ठाणे | विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्षा और शिवसेना नगरसेविका परिषाताई सरनाईक की अगुवाई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , इस शिविर का लाभ स्थानीय लोगों ने लिया , साथ ही आगे भी इसी तरह का सेवाभावी काम स्थानीय स्तर पर जारी रहेगा इन बातों की जानकारी देते हुए श्रीमती सरनाईक ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग किसी ना किसी तरह के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं इसी को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया , जिसमें कई तरह की बीमारियों की जांच योग्य चिकित्सकों द्वारा की गई |

आपको बता दे कि चिकित्सा शिविर के दौरान ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे , विधायक प्रताप सरनाईक , युवा सेना सचिव और नगरसेवक पुर्वेश सरनाईक , नगरसेविका आशा डोंगरे के साथ ही अन्य मान्यवरों  ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाई , आयोजित चिकित्सा शिविर में कई तरह की बीमारियों की जांच पड़ताल की गई , पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि परिषाताई सरनाईक द्वारा आयोजित सेवाभावी चिकित्सा शिविर की वर्तमान समय में शहर में आवश्यकता है ऐसे आयोजन से गरीबों को विशेष फायदा मिलता है परिषाताई सरनाईक ने आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया , साथ ही चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वालों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया , इतना ही नहीं चिकित्सा शिविर में आए हुए डॉक्टरों व अन्य मेडिकल सेवा कर्मियों का भी सत्कार विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *