वंचित मनपा विद्यार्थियों को पढ़ाने में जुटे वाकोला के पालक मित्र 

मुंबई |     कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई में अनेक बाधाएं आ रही हैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के कुशल मार्गदर्शन में ऑनलाइन एजुकेशन का काम सराहनीय तरीके से चल रहे है शिक्षकों की अनेक कोशिशों के बावजूद कुछ विद्यार्थी शिक्षण से वंचित हैं ऐसे बच्चों को स्थानीय स्तर पर पालक मित्र पढ़ाने का काम कर रहे हैं एच.पूर्व विभाग स्थित वाकोला मनपा हिंदी शाला क्रमांक 2 के वंचित छात्रों को स्थानीय पालक मित्र पढ़ाने के लिए सामने आए हैं प्रशासकीय अधिकारी छाया सालवी तथा शिक्षा निरीक्षक रेशमा जेधिया ने इन पालक मित्रों को प्रोत्साहित किया है रेशमा जेधिया ने विजिट करके इन बच्चों और पालकों का हौसला अफजाई किया      |