वर्धा में होगा समाचार पत्र विक्रेता संघ का राज्य सम्मेलन 

वर्धा |         लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला समाचार पत्र क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाचार पत्र विक्रेताओं का 26 व 27 जनवरी को राज्य सम्मेलन वर्धा में होने वाली है महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र विक्रेता संघटना के कार्याध्यक्ष सुनील पाटणकर ने यह जानकारी दी कि सम्मेलन की तैयारियों के लिए हाल ही में राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई है , इस सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया न्यूजपेपर डिस्ट्रिब्युटर्स असोशिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राकेश पाण्डेय (कानपूर उ.प्र.) के हाथों किया जाएगा , सम्मेलन की जानकारी देते हुए पाटणकर ने कहा की वर्धा और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है जिसके कारण सम्मेलन के लिए उपस्थित रहने वाले लोगों पर नियंत्रण लगाया गया है तथा उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना प्रतिबंध के नियमों का पालन करते हुए सम्मेलन किया जाएगा , साथ ही उन्हीने बताया कि सम्मेलन में महत्त्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा कि जाएगी , राज्य संघटना के सचिव बालाजी पवार ने कहा कि सम्मेलन में लोगों की उपस्थित में बंधन के कारण सम्मेलन में किस तरह सभी को एकत्रित कर सफल किया जाए इस पर संघटना में विचार शुरू है            |

साथ ही विकास सूर्यवंशी व दत्ता घाडगे ने बताया कि संघटना की बैठक में सभी ने यह सुझाव दिया है कि प्रत्येक जिले , तालुका के सभी संघटना के पदाधिकारी व सदस्यों को एक हॉल या एक सुविधाजनक स्थान पर समाचार विक्रेताओं और एजेंटों को एक साथ एकत्रित कर लाइव प्रसारण द्वारा व अन्य लोगों के लिए फेसबुक लाइव द्वारा सम्मेलन किया जाने का सुझाव दिया गया है जिसे संघटना के सभी लोगों ने मान्य किया है साथ ही सम्मेलन के नियोजन के लिए विविध विषयों पर सविस्तार चर्चा की गई जिसमें कोषाध्यक्ष गोरख भिलारे पंढरपूर , संजय पावशे मुंबई , विनोद पन्नासे चंद्रपूर , रवींद्र कुलकर्णी मालेगाव , सुनील मगर नाशिक , संतोष शिरभाते यवतमाळ , अण्णासाहेब जगताप औरंगाबाद व विविध जिलों के राज्य संघटना के पदाधिकारीयों ने सहभाग लिया       |