गुरुनानक दरबार में भक्तों ने टेका माथा

ठाणे |       वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में तबाही मच था , जिसके चलते देश के सभी धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रशासन ने रोक लगा दिया था , वहीं लगभग 11 महीनों के बाद राज्य सरकार के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रशासन ने दार्शनिक स्थलों व सार्वजनिक आयोजनों को करने के लिए छुट दिया है वहीं घोडबंदर रोड स्थित डोंगरीपाढ़ा परिसर के गुरुनानक दरबार में भक्तों ने सभी नियमों का पालन करते हुए दरबार में भगवान का दर्शन कर माथा टेका , गुरूद्वारा की अध्यक्षा माता दविंदर सिंह कौर खालसा ने बताया कि प्रशासनिक छूट के बाद गुरुनानक देव के दरबार में दर्शन कर सभी भक्त धन्य हो गए , उन्होंने बताया कि सभी दर्शनार्थियों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी , साथ ही उन्होंने बताया कि अब गुरुद्वारा में साप्ताहिक कार्यक्रम हर रविवार को लंगर के साथ आयोजित किया जाएगा , इस अवसर पर जगविंदर सिंह , परमपाल सिंह , प्रवीन कौर , गुरुचरण सिंह आदि उपस्थित थे        |