वाहन चोरो का बड़ा गिरोह चढ़ा ठाणे पुलिस के हत्थे

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
ठाणे  | जहाँ ठाणे पुलिस कई बड़े अपराधों का पर्दाफाश करने को लेकर चर्चा में बनी रहती है वही  आज फिर ठाणे पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमे वाहन चोरो का एक अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश कर नौ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है  , गिरफ्तार वाहन चोरो से पुलिस ने करीब 80 चोरी की गाड़ियों को बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ बताई जा रही है |
एक पत्रकार परिषद् में सहपुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बताया कि वाहन चोरो का गिरोह मुंबई और ठाणे के साथ साथ महाराष्ट्र और अन्य राज्य में भी फैला हुया था यह गिरोह अभ तक सैकड़ो वाहनों को चुराए है जिसमे 80 वाहन पुलिस ने बरामद कर लिया है |
गौरतलब है कि राबोडी पुलिस स्टेशन में 10 दिसम्बर 2018 को एक वाहन चोरी का की शिकायत उद्धव साठे नामक ब्यक्ति ने दर्ज कराई गयी थी जिसकी जांच स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक महेश जाधव कर रहे थे , सहपुलिस आयुक्त ने बताया कि इस पिकअप गाडी में जीपीएस चिप लगाईं गयी थी जिसको ट्रैक करने पर पता चला कि गाडी पुणे जिले के भोर तालुका में है पुलिस ने गाडी बरामद कर पूछताछ की तब पता चला कि गाडी रखें वाले शक्श संदीप मधुकर लागू और विनीत रतन माधिवाल ने राखी है जो कि मुंबई में  रहते है |
जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला कि यह एक अन्तरराज्यीय गिरोह है जिसका नेटवर्क नागालैंड , राजस्थान , ककर्नाटक  , उत्तरप्रदेश तक फैला हुया है , जिसमे गाड़ियों को चुरा कर फर्जी  फिर  नागालैंड RTO के गाडी का पेपर बना कर गाड़ियों को बेचा जा रहा था |
जिसमे पुलिस ने  सादिक मेहमूद  खान ( बेलगाव कर्नाटक) , अलताब अब्दुलगणी गोकाक ( बेलगाव कर्नाटक ) , मांगीलाल शुभनाराम जाखड़ (नागौर, राजस्थान ) , रामप्रसाद गणपतराम इनानिया (नागौर, राजस्थान) , जावेद उर्फ़ मुख्तार खान ( प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश) , अल्ताब इकबाल कुरैशी (प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश ) , मोहम्मद नईम खान (प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है  |