विनय शर्मा “दीप” के संचालन में हुई भव्य बहुभाषी काव्यगोष्ठी

ठाणे   ।  भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 नवम्बर 2019 शनिवार सायं मुन्ना विष्ट कार्यालय,सिडको बस स्टॉप ठाणे (पश्चिम) में भव्य मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रवि यादव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सदाशिव चतुर्वेदी “मधुर” व के•एस• शास्त्री उपस्थित थे   ।

काव्यगोष्ठी का संचालन मुंबई के प्रतिष्ठित साहित्यकार,कवि विनय शर्मा “दीप” ने छंद,दोहा,सवैया के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी।कविगोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार,”दोपहर का सामना” के दैनिक कालम “डंक” के लेखक, कवि कमलेश पाण्डेय तरूण के सरस्वती वंदना से हुई   ।

उपस्थित साहित्यकारों में ओमप्रकाश सिंह,रामप्यारे सिंह रघुवंशी,हरिजिंदर सिंह सेठी,एडवोकेट अनिल शर्मा, अनिल कुमार राही,भुवनेन्द्र सिंह विष्ट,हरदास पाहुजा,गीतकार रामजीत कन्नौजिया,कुंवारा बी एल शर्मा,डाॅक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी,सुशील शुक्ल नाचीज़, अनीश कुरैशी आदि ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।विशेष उपस्थिति मुन्ना यादव मयंक (मुंबई प्रतिनिधि- जनहित इंडिया),डब्बू सिंह,मोतीलाल यादव,गुलामनबी शेख की थी , अंत में संस्था अध्यक्ष रघुवंशी जी ने उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त कर,राष्ट्रगान के साथ काव्यगोष्ठी का समापन किया।