विवाहिता की हत्या में पति समेत तीन गिरफ्तार 

भदोही   ।     उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरवां गांव में गुरुवार को देर रात फांसी के फंदे से झूलकर एक विवाहिता की मौत हो गई शुक्रवार की सुबह विवाहिता का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या – आत्महत्या के बीच उलझे इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है मृतका के पिता जंगबहादुर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज विवाहिता की हत्या में पति समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जानकारी के मुताबिक झींगुरपुर निवासी मृतका के पिता जंगबहादुर सिंह ने अपनी तहरीर में ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है  ।
जंगबहादुर के मुताबिक बेटी नेहा सिंह की शादी गोपीगंज थानाक्षेत्र के पुरवां गांव निवासी शैलबहादुर के पुत्र सत्येंद्र उर्फ छोटू सिंह के साथ 6 वर्ष पहले हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 5 लाख नगद और मोटरसाइकिल के साथ-साथ जमीन की भी मांग कर रहे थे इस बाबत कई बार पंचायत भी हुई थी इस बीच पुत्री नेहा ने एक बच्चे को जन्म भी दिया परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज में मोटरसाइकिल न देने की वजह से ये लोग अक्सर मेरी बेटी को मारा-पीटा करते थे घटना के दिन गुरुवार की देर रात ये लोग मिलकर नेहा को फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति सत्येंद्र सिंह उर्फ छोटू ससुर शैलबहादुर सिंह व सास शकुंतला देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कर तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक धाराओं के तहत जेल भेज दिया है  ।