विश्वकर्मा समाज ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि पर जताया विरोध 

सरकार आत्मनिर्भरता के नारे से गरीबों का पेट भरना चाहती है -अशोक विश्वकर्मा

डीडीयू नगर । आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में मुगलसराय स्थित नगर कार्यालय पर विश्वकर्मा समाज नेे बैठक कर पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी तथा विश्वकर्मा समाज पर हो रहे जुल्म उत्पीड़न एवं अन्याय के खिलाफ काली पट्टी बांधकर गहरा आक्रोश एवं विरोध जताया , इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करते हुए कहा इससे माल भाड़ा व किसानों पर बोझ तथा महंगाई बढ़ेगी सरकार जनता के साथ धोखा और व्यापार कर रही है उन्होंने सरकार की नीतियों को श्रमिक किसान और गरीब विरोधी तथा कारपोरेट घरानों एवं उद्योगपतियों का हितैषी बताते हुए कहा सरकार घोषणाओं और नारों से गरीबों का पेट भरना चाहती है  सबका साथ सबका विकास एवं अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आई सरकार आर्थिक बर्बादी , भुखमरी एवं महामारी के निर्मम माहौल में आत्मनिर्भरता का नारा देकर देश के साथ छलावा कर रही है सरकार की नीतियां और घोषणाएं यथार्थ व आमजन से दूर निराशाजनक है , उन्होंने कहा सरकार की किसान बेरोजगार नौजवान श्रमिक एवं गरीब विरोधी नीतियों तथा कारोबारी मंदी के चलते देश का आम नागरिक त्रस्त है , उन्होंने पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को घटाकर देश और जनहित में मूल्य वृद्धि नियंत्रित करने की मांग की है ।

बैठक में नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विश्वकर्मा समाज के निर्दोष लोगों की हत्या तथा जमीनों पर बलपूर्वक हो रहे कब्जा, पुलिस जुल्म एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा गरीब मजदूर व कमजोर वर्ग के लोग राजनैतिक संरक्षण प्राप्त दबंगों के अन्याय के शिकार हो रहे हैं पुलिस जातीय आधार पर भेदभाव तथा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कर रही है मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी फरियाद करने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है जिससे सरकार के खिलाफ समाज में जबरदस्त उबाल है , बैठक में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का निर्णय किया गया बैठक में हाई स्कूल परीक्षाफल में जनपद में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले होनहार व प्रतिभाशाली छात्र अभय विश्वकर्मा एवं उनके पिता शिव शर्मा को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया , अध्यक्षता अजय कुमार विश्वकर्मा एवं संचालन श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया , बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , दीनदयाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट धीरेंद्र विश्वकर्मा मिंटू , हेमंत विश्वकर्मा , मॉडर्न इंजीनियरिंग के अधिष्ठाता अशोक कुमार शर्मा , केपी शर्मा , रामदेव शर्मा , डॉ चंदन शर्मा , दिग्विजय विश्वकर्मा , राम आसरे विश्वकर्मा , विजय विश्वकर्मा ,  सुनील विश्वकर्मा , रमेश विश्वकर्मा , सुरेंद्र विश्वकर्मा , हीरालाल विश्वकर्मा , पिंटू विश्वकर्मा , विजय विश्वकर्मा , सुरेंद्र विश्वकर्मा , हीरालाल विश्वकर्मा , रौनक विश्वकर्मा , अलगू विश्वकर्मा , उमेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे  ।