विश्वकर्मा समाज भागीदार हेतु संगठित होकर रोके सामाजिक विखराव :- अशोक विश्वकर्मा

प्रयागराज |      ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा चलाए जा रहे सांगठनिक विस्तार एवं एकजुटता अभियान के तहत आज प्रयागराज के फाफामऊ स्थित सी.एल कान्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित विश्वकर्मा एकजुटता एवं विकास संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सामाजिक एवं राजनैतिक भागीदारी तथा आर्थिक विकास के लिए एकजुटता के साथ ही सामाजिक विखराव को रोकना जरूरी है उन्होंने कहा कुछ लोगों द्वारा राजनैतिक स्वार्थ लाभ के कारण सामाजिक संगठनों का राजनीतिकरण एवं सौदेबाजी किए जाने से बड़े पैमाने पर समाज में अविश्वास और विखराव पैदा हुआ है उन्होंने कहा समाज के कुछ रहनुमा विभिन्न राजनैतिक पार्टियो के गुलाम कठपुतली और मोहरा बने हुए हैं जिन्होंने नेताओं की जय जयकार के अलावा समाज हित का कोई काम नहीं किया सिर्फ वोट के लिए समाज का राजनैतिक सौदा करके धोखा दिया और विश्वास तोड़ने का काम किया है जिससे समाज अधिकारों से वंचित अपमानित उपेक्षित शोषित और कमजोर हुआ है उन्होंने कहा मौजूदा सरकार में समाज के लोग सर्वाधिक जुल्म उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं के शिकार हो रहे हैं इन घटनाओं पर राजनैतिक रहनुमाओं की चुप्पी से समाज में गहरा आक्रोश है उन्होंने कहा सामाजिक राजनैतिक भागीदारी और समानता के अधिकार के लिए सामाजिक रुप से संगठित होने की जरूरत है क्योंकि हमारे देश की राजनैतिक और सामाजिक व्यवस्था जातीय ध्रुवीकरण पर आधारित है जो जातियां जितनी संगठित हैं उनकी उतनी मजबूत भागीदारी है उन्होंने समाज का आवाह्न करते हुए कहा है कि आने वाले चुनाव में मजबूत भागीदारी के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है महासभा इसके लिए अभी से तैयारी कर रहा है और सामाजिक विखराव को रोककर वंशानुगत सभी उप जातियों को संगठित करने का देशव्यापी अभियान चला रहा है संगोष्ठी के दौरान प्रयागराज जनपद का तिलक राज विश्वकर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , दीनदयाल विश्वकर्मा , कालिका विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , मुंशीलाल विश्वकर्मा , बलराम विश्वकर्मा , गया प्रसाद विश्वकर्मा , अशोक कुमार विश्वकर्मा , डॉ. रामाश्रय शर्मा , विनोद कुमार विश्वकर्मा , अखिलेश कुमार , बृजेश कुमार , राजा बाबू विश्वकर्मा , संदीप विश्वकर्मा , आर.एम विश्वकर्मा , मेवालाल वैभव कुमार , सुजीत कुमार विश्वकर्मा , राम कैलाश विश्वकर्मा , बलवीर विश्वकर्मा , रामचंद्र विश्वकर्मा , संजय कुमार , रामचंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे    |