विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर महासभा ने किया अपील बुजुर्गों का करें सम्मान :- अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी |     ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने देश के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक दिवस अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1988 में शुरू किया था भारत हो या कोई और देश वरिष्ठ नागरिक और बुजुर्गों का सम्मान होना बहुत जरूरी है बुजुर्गों के सम्मान के मामले में भारत अग्रणी स्थान रखता है और भारत में दूसरे देशों की तुलना में बुजुर्गों को वृद्धाश्रम नहीं भेजा जाता है जबकि दूसरे देशों में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्ध आश्रम में रखने का प्रचलन है आज समाज में बुजुर्गों की जो स्थिति हो गई है उससे यह साबित होता है कि अब लोगों में अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान और देखभाल के लिए समय कम होता जा रहा है एक अध्ययन में यह पाया गया है कि दुनियाभर में सिर्फ 35 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने बुजुर्गों की सेवा करने में खुशी होती है जबकि 29 फ़ीसदी लोग मानते हैं कि वह अपने बुजुर्गों को घर में रखने के बजाय वृद्ध आश्रम में रखना पसंद करते हैं और बाकी के लोग अपने बुजुर्गों से अलग रहना पसंद करते हैं अब हालात यह है कि उपेक्षा एवं एकाकी जीवन के चलते 60 साल के होते ही बहुत से बुजुर्ग अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करते हैं और इसके लिए वह सामाजिक कार्यों का भी सहारा लेते हैं कुछ लोग शिक्षा के कार्य में लग जाते हैं तो कुछ सामाजिक स्तर सुधारने संबंधी या फिर पर्यावरण के रखरखाव को सहेजने में अपनी दिनचर्या व्यतीत करते हैं परिवार के सभी लोगों एवं युवकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस प्रकार बचपन के दिनों में हमें मां और पिता के सहारे की जरूरत होती है उसी प्रकार बड़े बुजुर्गों को भी बुढ़ापे के दिनों में सहारे की जरूरत होती है इसलिए उन्हें कभी भी अकेला या फिर असहाय नहीं छोड़ना चाहिए वह हमारे परिवार के मजबूत नींव , मार्गदर्शक और सम्मान के प्रतीक हैं   |