वृक्षारोपण अभियान में वैज्ञानिक व शिक्षकों के हाथों से किया गया वृक्षारोपण 

ठाणे |      एक तरफ कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है और वही दूसरी तरफ ठाणे स्थित येऊर गांव में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुण्यतिथि के अवसर पर रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्युकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 106 वां वृक्षारोपण अभियान संपन्न किया गया और संस्था द्वारा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार चलरहा है एवं इस पुण्य कार्य भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के वरिष्ठ पूर्व वैज्ञानिक डॉ. टि.एन. महादेवन ने उनके 76 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया और महादेवन  ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया , उन्होंने वृक्षारोपण मुहिम में सतत जुड़े रहने का आश्वासन भी दिया और सभी युवाओं को इस मुहिम में जुड़कर अपने देश के पर्यावरण का संरक्षण करने की बात कहीं साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण के लिए सभी का मार्गदर्शन भी किया एवं डॉ. टि.एन. महादेवन ने संस्था के इस कार्य की खूब सराहना भी की और शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने इस मुहिम से जुड़ने की अपील की और आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
, इस पुण्य कार्य के अवसर पर ललिता महादेवन (पूर्व प्रबंधन NABARD) , समाजसेवक रमेश शर्मा , पत्रकार चंद्रभूषण विश्वकर्मा , पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय , संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या , रंजीत सिंह , मनीष सिंह , अध्यापिका दर्शना चव्हाण , अर्पणा पाटने , अध्यापक सुनील भुसारा , अनिल अटावल , बालाजी घुंगे , डॉ. प्रहलाद वाघ , विनोद थोराट , अध्यापिका शिक्षा यादव , श्वेता सिंह , निधि सिंह , पूजा राजभर , दिव्या सिंह , पूजा गुप्ता , सिद्धार्थ कांबले , गोपाल ठाकुर , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , रोहित सिंह , रोहन मंडराई , सुधांशू विसोई , सूरज राजभर , मनीष सिंह , विशाल मौर्या , सुमित दुबे , संकेत पटाते , हर्ष , दानिश , आर्यन , अभय , रणवीर , अंश , लक्ष्मी आदि शामिल हुए      |