वृक्षों का शहर में किया जा रहा है विनाश

ठाणे | ठाणे शहर में बारिश के दौरान पेड़ पौधों की छंटनी नियमित तौर पर की जाती है लेकिन ठाणे शहर में इस समय पेड़ पौधों की शाखाओं की छटनी करने की जगह पेडों को कुछ ऊंचाई पर ही काट दिया जा रहा है इसके साथ ही ठाणे शहर में सरेआम पेड़ो की अवैध कटाई हो रही है इस मामले को लेकर भाजपा विधायक संजय केलकर ने नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को इस बाबत पर लिखित निवेदन देकर तत्काल वृक्षों की अवैध कटाई और छटनी पर रोक लगाने की मांग भी की है उनका आरोप है कि इस समय ठाणे शहर में बिना सरेआम 50 साल पुराने पैरों की कटाई की जा रही है जो चिंता का विषय है |

ठाणे शहर में पेड़ो की अवैध छटनी और अवैध कटाई को लेकर भाजपा विधायक संजय केलकर ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के कक्ष में बैठक का आयोजन किया , इस बैठक में वृक्षों की अवैध कटाई और छटनी का मामला उठाया , विधायक केलकर के साथ मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा की हुई बैठक के दौरान भाजपा के ठाणे शहर अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे और ठाणे मनपा में भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे , सहकार विभाग अध्यक्ष एड. अल्केश कदम , रवी रेड्डी उपस्थित थे , बैठक के दौरान इस बात का विशेष जिक्र किया गया कि पेड़ों की कटाई गलत तरीके से की जा रही है जिससे उसके अस्तित्व पर खतरा पैदा हो रहा है इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ेगा , विदित हो कि ढोकाली कोलशेत रोड पर और उसके आसपास 431 वृक्षों की कटाई का निर्णय ठाणे मनपा प्रशासन ने लिया है बैठक में इस को लेकर विरोध व्यक्त किया गया , कहा गया कि 50 साल से अधिक पुराने पेडों को कांटा जाना चिंता का विषय है केलकर ने कहा कि वे विकास कामों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि विकास के नाम पर जो वृक्षों की अवैध कटाई की जा रही है उसका विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे , इस बात का जिक्र केलकर ने मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा के समक्ष किया और उक्त बैठक के दौरान भाजपा सहकार विभाग के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष अल्केश कदम ने कहा कि शहर में यदि पेडों की जारी अवैध कटाई नहीं रोकी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *