वृक्ष मानव जीवन का आधार

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |      भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रत्येक बूथों पर होने वाले बृक्षारोपण के कार्यक्रम में गोला तहसील क्षेत्र के बड़हलगंज नगर पंचायत में गुरुवार को नगर के बूथ संख्या 449 व 450 पर बृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष एव बांसगांव मंडल के प्रभारी कमलेश पटेल ने कहा कि पेड़ हमे ऑक्सीज़िन प्रदान करते है इनके आभाव मे मानव जीवन अधूरा हो जाता है ऐसे में वृक्ष मानव जीवन के आधार होते हैं , एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक महेश उमर ने कहा कि पेड़ो के आभाव मे वातारण प्रदूषित हो जाता है , जायसवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं समाज के लोगों को एक एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए ।

जिससे मानव जीवन के साथ ही पर्यावरण शुद्ध रहता है इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यसमिती सदस्य अभिषेक गुप्ता , जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश पटवा , मंडल महामंत्री राजकुमार निगम , बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश पटवा , मंडल उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा , कोशाध्यक्ष श्रीकान्त सोनी , दिनेश पांडेय , सभासद डब्लू सोनकर , उमेश निगम , धर्मेंद्र सोनकर , अंकित पटेल , कमलेश वर्मा , प्रकाश वीर , रविंद्र वर्मा , गिरिजा गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे   ।