भाजपा सरकार में महंगाई की मार झेल रही जनता

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |   समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चिल्लूपार राजेश यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में महंगाई की मार झेलने को विवश है जनता ,  इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन तो खुल गया है और इस समय अनलॉक डाउन लागू है जबकि यह सरकार व्यापार और रोजगार के नाम पर असफल रही है , दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ोतरी हो रही है , आमजन इस महंगाई की मार को झेलने के लिए विवस हो गई है सरकार के पास इस महंगाई से निबटने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है केंद्र सरकार का 20 लाख करोड़ का पैकेज जो ढेला से लेकर के छोटे-मोटे दुकानदारों आदि  तक देने के लिए वादा किया गया था इसका अभी तक कहीं कोई पता नहीं है जबकि सरकार का यह दावा था कि कोविड-19 में चौपट उद्योग खेती और खत्म हुए रोजगार के लिए यह पैकेज राहत दिलाने का काम करेगा , छोटे-मोटे दुकानदारों तो इस पैकेज से दूर हैं पैकेज केवल उन्ही के पास पहुंच पाएगा जो सरकार के चहेते होंगे ।

प्रदेश सरकार चाहे लाख दावा करे कि प्रदेश सुरक्षित है लेकिन भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है जबकि सरकार में कानून व्यवस्था भी नाम मात्र का होकर रह गया है प्रदेश की जनता की जैसे भी हो वह अपने स्थिति में है बतादे कि आज तो उच्चाधिकारी भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं अगर बात किया जाए गोरखपुर जनपद में विकास की तो शौचालय निर्माण के नाम पर अरबों रुपए का घोटाला उजागर हुआ है अभी भी गांव में शौचालय निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जबकि जनपद को ओडीएफ मुक्त कर दिया गया , भाजपा सरकार के सामने हो रहे इस भ्रष्टाचार का जांच करा कर के दोषियों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसा जाए वही सरकार के सामने कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में रह रही बेटियों भी सुरक्षित नहीं है उनके ऊपर हुए दिल दहला देने वाली घटना पर सरकार चुप क्यों है सरकार को सामने आकर बेटियों पर हुए अत्याचार को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर सजा दिलानी चाहिए जिससे प्रदेश में अराजकता फैलाने वाले भ्रष्टाचारी आदि पर लगाम लगाया जा सके  ।