वृतपत्र बिक्रेताओं की मदद से हर घर में उत्पादन पहुंचाएगी भारत रथ कंपनी

ठाणे |      संपूर्ण विश्व में कोविड – 19 ने तांडव मचा रखा है इस तांडव का असर समाचार पत्रों पर भी हुआ है आलम यह है कि समाचार पत्रों की बिक्री कर अपनी आजीविका चलाने वाले वृतपत्र बिक्रेताओं के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गई है संकट की इस घड़ी से बाहर निकालने के लिए भारत रथ कंपनी अपने उत्पादन को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए वृतपत्र बिक्रेताओं की मदद लेने जा रही है यह जानकारी ठाणे शहर वृत्तपत्र बिक्रेता असोसिएशन के अध्यक्ष दत्ता घाडगे ने दी और आपको बता दे कि विश्व में कोरोना लाखों की संख्या में लोगों की जान ले चुका है इतना ही नहीं इस महामारी ने समूचे विश्व की आर्थिक स्थिति को हिला के रख दिया है इसका असर देश में खासकर मुंबई के समाचार पत्रों से जुड़े लोगों को पर भी पड़ा है साल के 360 दिन बिना किसी लापरवाही के काम करने वाले वृतपत्र बिक्रेताओं पर अब भुखमरी आ गई है वहीं सर्दी , गर्मी और बारिस की परवाह किए बिना काम करने वाले वृतपत्र विक्रेताओं के समपर्ण भाव को देखते हुए भारत रथ कंपनी की शुरुआत हुई है इस कंपनी के माध्यम से कोरोना के इस संकट काल में इन्हें आर्थिक रुप से सबल बनाना है असोसिएशन के अध्यक्ष दत्ता घाडगे ने कहा कि कंपनी को पुर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर शुरु कर दिया गया है उन्होंने कहा कि कंपनी के माध्यम से किसानों से सीधे उपभोक्ताओं और उत्पादनकर्ताओं से सीधे उपभोक्ताओं तक वृतपत्र विक्रेताओं के माध्यम से लोगों के घरों में पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी सामान केमिकल मुक्त और प्रीजर्वेटिव स्तर का होगा घाडगे ने कहा कि इतना ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध मिठाईयां जैसे मथुरा का पेड़ा , आगरा का पेठा , जयपुर का घेवर खाने के शौकिन जैसे ही भारत रथ एप अथवा वेबसाइट पर पंजीयन करते हैं उनके घर वह मिठाई दुसरे दिन पहुंच जाएगी इस दौरान भारतरथ के निदेशक संदीप मुले , ऑपरेशन हेड आलोक शुक्ला आदि उपस्थित थे   |