वैज्ञानिक अनिल काकोडकर का सम्मान शिवगौरव पुरस्कार देकर किया सम्मानित

उपवन आर्ट फेस्टिवल का हुआ समापन  
ठाणे- ठाणे उपवन संस्कृति आर्ट फेस्टिवल में संस्कृति युवा प्रतिष्ठान द्वारा प्रसिद्द वैज्ञानिक अनिल काकोडकर को शिव गौरव पुरस्कार देकर सम्नानित किया गया. संस्था ने काकोडकर द्वारा अपने कार्यकाल कार्यकाल में देश के लिए दिए गए अभिन्न कार्यों के लिए सम्मानित किया है |
     आपको बतादें कि ठाणे के उपवन में संस्कृति आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 11 से 14 जनवरी के बीच किया गया था , जिसमे पहली बार नरेडको के माध्यम से ‘रियल्टी एक्सो’ का भी समावेश किया गया था |
जिसमे सरकारी प्रायोजक के तौर पर महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल ने भी हिस्सा लिया , जहाँ पर ठाणे में वर्तमान समय में शुरू कई प्रोजेक्ट और आगामी दिनों में प्रस्तावित प्रोजेक्टों की झांकी रखी गई थी , इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी स्टॉल लगे गए थे , जबकि पहली सोलर दिए के बारें में लोगों को जानकारी हो इसलिए काईट-टेक संस्था ऐसा सोलर दिया तैयार किया है |
जो कि प्रदुषण विरहीत होने के साथ ही भारतीय बनावटी का, तेल की बचत करने के आलावा कुंभारों को रोजगार देने वाला था , सौर उर्जा पर चलने वाला यह पर्यावरणपुरक ‘सोलार मैजिक दिया’ चाईना के बनावटी दियो का बहिष्कार करने और मेक इन इंडिय को मजूबती देने के लिए तैयार किया गया है |
 इसकी संकल्पना काईट टेक की संस्थापिका व अरमायिट इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रश्मी लवेंद्र बोथरा ने की थी. और अच्छा प्रतिसाद मिला , इसका भी ठाणे करों ने जमकर लुफ्त उठाया |
 जिसका समापन सोमवार की शाम बड़े ही धूमधाम से किया गया , इस मौके पर प्रसिद्द सेवा निवृत वैज्ञानिक अनिल काकोडकर को उनके उल्लेखनिय काम करने वाले व्यक्ति का पहली बार सम्मान किया गया , यह सम्मान संस्कृति युवा प्रतिष्ठान की तरफ से “शिवगौरव पुरस्कार” प्रथम बार उन्हें दिया गया |
 इस मौके पर संस्कृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आमदार प्रताप सरनाईक, संस्कृति युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक, नरेडको के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजन बांदोडकर , कार्यक्रम के संयोजक जीतेंद्र मेहता, उपवन संस्कृति आर्ट फेस्टिवल के अरूणकुमार, नगरसेविका व विहंग फौन्देशन की अध्यक्षा परिषा सरनाईक आदि उपस्थित थे |