व्यापारियों ने किया गरीब परिवारों कि मदद

नौतनवां (महराजगंज) पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये। 21 दिनों तक देश व्यापी लाकडाउन में आज नौतनवां के प्रतिष्ठित व्यापारियों के सहयोग से कस्बे के विभिन्न वार्डो में जाकर गरीब जरूरतमंद परिवारों को मदद किये ,
इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि आज के इस संकट घड़ी में सारे व्यापारी एकत्रित होकर, गरीब परिवारों कि मदद करने का वीणा उठाये है । व्यापारियों ने अपने-अपने आर्थिक सहयोग से 200 पैकेट (झोले) में दैनिक उपयोगी सामान तैयार किया गया है , उक्त झोले में दाल, चावल, आटा, सब्जी आदि सामान रखा गया , व्यापारियों ने आगे बताया कि हम लोगो ने तय किया है कि कोई भी गरीब परिवार को भूखा नही रहने देगें ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरि, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष ई.रमेश चंद गुप्ता, महामंत्री बद्री प्रसाद अग्रहरि, जिला युवा अध्यक्ष संतोष कुमार, मनोज गुप्ता, मनोज कुमार टिबड़ेवाल, दुर्गेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, विन्ध्याचल अग्रहरि, गणेश मद्देशिया, कृष्णा सिंह, विजय अग्रहरि, जय पांडे, वहाब अहमद, सरदार अमरिंदर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।