नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करें विश्वकर्मा समाज के लोग-अशोक कुमार विश्वकर्मा

वारामसी ।  ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार विश्वकर्मा जी ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्षों, को दूरभाष नम्बरों पर संपर्क कर निर्देशित किया कि, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में, सरकार द्वारा किये गये लाक डाउन कि शेष समयावधि का सख्ती के साथ पालन करें तथा इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें , और अपने आस-पास लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करें , यह भी ध्यान रखें कि,अपने अगल-बगल पास पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए , अगर वह अक्षम है तो उनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था करें , यही मानवता के प्रति सच्ची सेवा है,और संगठन के सभी पदाधिकारी इस सेवा में कहीं से भी चूकने का काम न करें, क्योंकि “नर सेवा नारायण सेवा” होती है, और इस युक्ति को विश्वकर्मा समाज के लोग एवं समस्त पदाधिकारी चरितार्थ करने का काम करें  ।

क्योंकि विश्वकर्मा समाज ने वैदिक काल से लेकर आज तक जब-जब मानवता पर आंच आई है , तब तक इस समाज ने केवल और केवल देने का काम किया है, चाहे देवासुर संग्राम में समस्त देवताओं को दिव्य अस्त्र शस्त्र देने की बात रही हो, श्री राम को कोदंड धनुष, कृष्ण को द्वारिका, चक्रसुदर्शन, विष्णु को गदा, अर्जुन को गांडीव, या फिर मुगलों से आजादी की लड़ाई लड़ रहे राणा प्रताप को तलवार, ढाल, और तमाम अस्त्र-शस्त्र रथ बनाने की बात हो, अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ रहे भारतीय क्रांतिकारियों को अस्त्र-शस्त्र बनाकर देने का काम किया , वर्तमान समय में तमाम भौतिक संसाधन सुई से लेकर जहाज तक बनाकर मानव जीवन को आसान बनाने का काम किया , इसलिए भगवान विश्वकर्मा कि महान संततियों से यह अपील है कि इस परिपाटी को जीवंत रखते हुए , आज एक बार फिर इस विश्वकर्मा समाज की जरूरत पूरे मानव जाति को है। और हमें उम्मीद है कि हमारे संगठन के जितने भी पदाधिकारी, समाज के संभ्रांत नागरिक ,नौजवान जहां कहीं भी होंगे अपने पास पड़ोस अगल-बगल के लोगों का जितना भी संभव हो सके मदद करने का काम करेंगे , जिससे हमारा जो स्वर्णिम इतिहास रहा है आज भी लोगों को दिखाई दे, और लोग उस बात को महसूस करें ।