सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ठाणे । सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट की ओर से वैश्विक महामारी में शहर व महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में आज ढाई से तीन महीने से लगातार गरीबों व श्रमिकों के जीवन आवश्यक वस्तुओं के साथ- साथ तैयार भोजन के पैकेट का वितरण करवाते आरही है वहीं आज ठाणे शहर स्थित घोडबंदर रोड के गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में इस भयानक बीमारी से लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , गुरुद्वारा की प्रधान माता दविंदर कौर ने बताया कि आज लोगों के मन में भय का माहौल बना हुआ है |

लोग अस्पतालों में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए डरते हैं लेकिन मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मोबाईल वैन के सहयोग से इस शिविर में परिसर के 2 से 3 सौ लोगों ने लाभ लिया , माता जी दविंदर कौर ने कहा कि गुरद्वारा व ट्रस्ट की ओर से यह सेवा भाव का कार्य संकट कालीन स्थिति में सदैव करती रहेंगी इस आयोजित शिविर में गुरुद्वारा व ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के विशेष सहयोग से किया गया  ।