महिला शक्ति दिवा को दिलाएगी समस्याओं से मुक्ति

ठाणे | दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त पद पर पहली बार किसी महिला शक्ति की नियुक्ति की गई है सहायक आयुक्त के तौर पर अश्विनी खैर की नियुक्ति से दिवा परिसर में खुशी का माहौल है आम नागरिकों में ऐसी चर्चा है कि खैर के पदभार संभालने के बाद दिवा की अनेकों समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा , इसी संदर्भ में राजनीति का स्तर पर भी महिला सहायक आयुक्त की नियुक्ति से काफी उत्सुकता देखी जा रही है भाजपा के ठाणे जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहिदास मुंडे ने इसी क्रम में अश्विनी खैर से मुलाकात कर उन्हें शुभकामना दी साथ ही आशा व्यक्त किया कि उनके सेवाकाल में दिवा में विकास की एक नई धारा शुरू होगी , ऐसी अपेक्षा आम नागरिकों की है |

विदित हो कि दीवा की समस्याओं को लेकर भाजपा ने लगातार आंदोलन आंदोलनकारी भूमिका का निर्वाह किया , खासकर प्रशासनिक विफलता को लेकर भाजपा कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उछाल पी रही थी , दिवा प्रभाग समिति में हर मोर्चे पर प्रशासनिक तंत्र इसके पहले भी पल रहा था , जिसको लेकर भाजपा ने व्यापक जन आंदोलन भी छेड़ा था इसके बाद ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा प्रशासनिक फेरबदल का आदेश दिया इसी क्रम में अश्विनी खेर को दिवा प्रभाग समिति का सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है भाजपा ओबीसी मंडल के अध्यक्ष रोशन भगत के साथ वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी रोहिदास मुंडे ने दिवा प्रभाग समिति की सहायक आयुक्त अश्विनी खैर से मुलाकात कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी , साथ ही कहा कि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय नागरिकों को काफी उम्मीद जगी है उन्हें आशा है कि उनकी आधारभूत समस्याओं का निदान होगा , शुभेच्छा देने के दौरान भाजपा पदाधिकारियों और सहायक आयुक्त अश्विनी खैर के बीच कई मुद्दों को लेकर बातें भी हुई , बातचीत के दौरान सहायक आयुक्त ने कहा कि दिवा की समस्याओं के समाधान को विशेष तौर पर प्राथमिकता देंगी , साथ ही जिस कारण यह समस्याएं पैदा हुई है उसका भी प्रशासनिक स्तर पर निदान किया जाएगा , वैसे इस समय दिवा प्रभाग समिति में अवैध निर्माण के साथ ही पानी , बिजली ,  साफ सफाई , गटर , नाले , शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं हैं जिसको लेकर आए दिन नागरिक आंदोलन होते रहे हैं नवनियुक्त सहायक आयुक्त खैर ने भाजपा शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि दिवा प्रभाग समिति के समन्वित विकास के लिए हर संभव वह अपना प्रयास जारी रखेंगे , इसके साथ ही उसकी पहली प्राथमिकता दिवा को अवैध निर्माण से मुक्ति दिलाना होगा और इसके लिए उन्होंने अपनी पहल भी शुरू कर दी है अवैध निर्माणों के खिलाफ दिवा में जोरदार कार्रवाई का आरंभ भी कर दिया गया है और भाजपा शिष्टमंडल ने नवनियुक्त आयुक्त खैर के प्रति अपना आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *