शहर में लगी तीन जगहों पर आग


ठाणे ।  ठाणे शहर में 24 घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की तीन घटना सामने आई इस बारे में जानकारी देते हुए ठाणे मनप्पा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई , जानकारी के अनुसार बंद रेफ्रिजरेटर में आग लगी इसके साथ ही कचरे में भी आग लगी जबकि आगजनी की तीसरी घटना का शिकार भंगार वाहन हुआ शनिवार की मध्यरात्रि में  अन्नपूर्णा निवास ( मालिक :- लक्ष्मीकांत उदावंत ) आंबेडकर रोड उथळसर, ठाणे ( प.) में घर के टेरिस के ऊपर रखें रेफ्रिजरेटर  के यूनिट में आग लगी जिसे दमकल विभाग ने आकर बुझाया ।

जबकि आग लगने की दूसरी घटना रविवार को सवेरे 4:15 बजे महापे रोड, शीळ फाटा, शीळ, ठाणे की सड़कों पर पार्क किए गए भंगार वाहन में किसी कारण बस आग लग गई दमकल विभाग ने घटनास्थल पर जाकर आग बुझाया वही आग लगने की तीसरी घटना नानी पार्क जवळ, मेंटल हॉस्पिटल के समीप, बंजारा वस्ती, वागळे इस्टेट, ठाणे (प.) में हुई यहां रखे कचरे में आग लगने के कारण पैड भी जला दमकल कर्मियों ने आकर उसे भी बुझाया ।