पीड़िता लगा रही थाने का चक्कर जांच में जुटी पुलिस

रतनपुर / महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज थानाक्षेत्र परसा मलिक आज कल सुर्खियों में चल रहा है मिली जानकारी के मुताबिक फूलमती पत्नी स्वर्गीय योगी सहानी ग्रामसभा भगतपुरवा टोला पिपरहवा थानाक्षेत्र बरगदवा के स्थायी निवासिनी हैं जिन्होंने थाना परसा मलिक को तहरीर देकर पीड़िता ने न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है आपको बताते चलें कि थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम सभा रेहरा बेलभार में फूलमती पत्नी योगी जो ग्राम पंचायत भगतपुरवा टोला पिपरहवा थाना बरगदवा क्षेत्र अंतर्गत आता है पीड़िता की मां ने मुझे बताया कि हम अपनी बेटी की शादी जयहिंद सहानी पुत्र रामधनी सहानी के साथ 10 वर्ष पूर्व किए थे पीड़िता की मां ने बताया कि वर पक्ष वालों ने कुछ दिन पहले मेरे बेटी को दहेज ना देने और सामान ना देने के वजह से आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे एक दिन उस परिवार ने सभी सदस्य और पति जयहिंद , दुर्गेश , दुर्बल , दिनेश और ससुर रामधनी सास भी उसे हमेशा तानेबाने मारती और दहेज के दबाव बनाते रहते थे एक दिन सभी परिवार के सदस्य ने मेरी बेटी को मार पीट के घर से निकाल दिया मेरी बेटी मेरे घर चली आई और अपने मायके में रहने लगी   |

रक्षाबंधन के दिन जयहिंद मेरे घर आया और मेरी बेटी को अपने साथ घर ले गया और दिनांक 13-08-2020 को करीब 1:30 को सभी लोग मेरे बेटी को मार दिए और लास को गायब कर दिए जब मुझे किसी तरह से पता चला कि मेरे बेटी का पता नहीं तो मैं अपने रिश्तेदारों द्वारा पता लगवाना शुरू कर दी लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली हम पीड़िता कि मां लड़के के घर पूछताछ करने गई तो सब मुझे भगा दे रहे हैं और मैं भी अबला नारी मेरे पति नहीं है क्या कर सकती हूं मैं न्याय के लिए थाना परसा मलिक में लिखित तहरीर देकर अपराधियों पर न्यायोचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला अभी तक परसा मलिक पुलिस मेरी पुत्री रेखा के बारे में पता नहीं लगा पाई है वहीं इस संदर्भ में थाना परसा मलिक प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि उक्त विषय की छानबीन किया जा रहा है अपराधी जो भी हो उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी रिपोर्ट